नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटना सरकार और डॉक्टरों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुइहा इसम जनता आरमराजा का सहयाग न मिलन स को सहयोग न मिलने से समस्या और बढ़ती जा रही है। ऐसा ही मामला इन दिनों दिल्ली के एक अस्पताल में देखा गया, जहां तबलीगी जमात वाले कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज टेस्ट से बचने के लिए डॉक्टरों से ही झगडने लगे दिल्ली स्थित सहा झगड़न लगादल्ला स्थित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. किशोर सिंह ने गुरुवार को बताया कि अभी हमारे पास बताया कि अभा हमारे पास 216 मरीज हैं, इनमें से 188 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े कोरोना वायरस हैं। उनमें से हमें अब तक 24 मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मिली है, जिनमें से 23 लोग पाजिाटव पाए गए ह, जा काफा चिताजनक है। डा. किशोर चिंताजनक है। डॉ. किशोर सिंह ने बताया कि अस्पताल में लाए गए तबलीगी जमात के कई सदस्य उनके टेस्ट और अस्पताल में भर्ती किए जाने का विरोध कर रहे हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की कोई म आवश्यकता नहीं है। ऐसा करके उन्होंने अस्पताल कर्मियों की उन्होंने अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया है। इसे देखते हुए अब दिया है। इसे देखते हुए अब उन तीन ब्लॉकों के आसपास पुलिस को तैनात किया गया का नाम लेना है. जहां तबलीगी जमात के इन सिसोदिया लोगों को रखा गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि राजधानी में ष्टहट्टष्ठ-19 वायरस से बजे संक्रमित और संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 700 लोग दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती गए हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में बुधवार शाम तक कोरोना वायरस के 152 पॉजिटिव केस हैं। इसमें से 53 केस मरकज के हैं। दिल्ली में कल 32 लोगों का आकडा बढा है, जिसम29 लोग निजामुद्दी लोग निजामहीन में तबलीगी में जमात कार्यक्रम में शामिल हए थे। दिल्ली में अभी 700 के करीब कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध मामले हैं। आज भी कियाकाफी लोगों की रिपोर्ट आएगी. सलामजिसके बाद मामले और बढने निजामुद्दीन की आशंका है। इनमें मरकज में के लोग ही ज्यादा हैं। ज्ञात हो कि दिल्ली के निजामहीन मरकज कि दिल्ली के नि को बधवार को खाली कराकर यहां से कल 2361 लोगों को यहां से कर निकाला गया था। इसके बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष मुंबई में बीएमसी सिसोदिया ने बधवार को बताया कि निजामहीन के आलमी मरकज में 36 घंटे का सघन __ अभियान चलाकर सुबह चार बजे पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया। इस इमारत में कुल 2361 लोग बाहर निकाले गए जिनमें से 617 को अस्पतालों में और बाकी को अलग-अलग क्वारंटीन में भर्ती कराया गया है। सिसोदिया ने लॉकडाउन में सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कराब 36 घट कइस आभयान मेडिकल स्टाफ. प्रशासन, पुलिस और डीटीसी स्टाफ इसलिए सबने मिलकर तथा अपनी जान जोखिम में डालकर काम कियाइन सबको दिल से . खिलाफ सलाम। गौरतलब है कि नियमों निजामुद्दीन की तबलीगी मरकज तबलीगी समाज का कार्यक्रम जिसमें बडी संख्या में लोग जमा हए थे। बाद में यहां से लोग देश के विभिन्न राज्यों में गए जिससे कोरोना वायरस का - संक्रमण बड़े पैमाने पर फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।